बड़वाह। पुलिस ने 4 चोरों से 6 चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद…1 आरोपी के 18 तो दूसरे आरोपी के 10 अपराध है दर्ज…

कपिल वर्मा बड़वाह। पुलिस ने विगत दिनो हुई मोटर साइकिले चोरी करने वाले अलग अलग 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिनके 6 चोरी की हुई मोटर सायकिल बरामद की है। जिसमें बड़वाह थाना क्षेत्र की 4 सनावद से 1 व पुनासा थाना क्षेत्र की 1 बाईक शामिल है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशलन एसपी शकुलता रुहल ने बताया कि विगत दिनों मोटर साइकिल चोरी होने की घटनाएं हुई थी।
जिस पर बड़वाह थाने पर अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जा रही थी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कुछ संदिग्धों की पहचान की गई।
इसके बाद बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने चिन्हित संदिग्धों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद पवन जसोदिया ग्राम तराना, गोकुल परमार ग्राम तराना, बबलू उर्फ योगेंद्र ग्राम पिपलिया बुजुर्ग, छोटे लाल वास्कले नर्मदानगर ने चोरी की घटना को स्वीकार किया।
इस तरह से पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 6 मोटर साइकिल बरामद की हैं। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि छोटेलाल पिता तोताराम वास्कले के पूर्व में 18 अपराध एवं बबलू पिता योगेंद्र पिता मानसिंह के पूर्व में 10 अपराध पंजीबद्ध है।
इस पूरी कार्यवाही में बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन में बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ के साथ समस्त गठित टीम का योगदान रहा है।



