
शाजापुर / बेरछा; शाजापुर जिले के बेरछा थाने में पदस्थ एएसआई भंवर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह एक फरियादी से कथित रूप से रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एएसआई भंवर सिंह कह रहे हैं कि “गंभीर मामलों में एसपी और एडीपीओ को भी देना पड़ता है।” इस वीडियो के सामने आने के बाद शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने तत्काल प्रभाव से एएसआई भंवर सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।
कहा- “गंभीर मामलों में सबको देना पड़ता है”
वायरल वीडियो में एएसआई भंवर सिंह फरियादी से बातचीत करते हुए कहते हैं, “यह गंभीर प्रकृति का मामला है, इसमें सबको देना पड़ता है। एडीपीओ लेता है, वहां वाला लेता है, एसपी भी लेते हैं।” वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
जांच के आदेश, एएसआई ने बताया वीडियो फर्जी
बेरछा थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच की जा रही है। वहीं, एएसआई भंवर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो फर्जी है और एआई तकनीक से तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एसपी का नाम नहीं लिया।
शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि मामले की जांच एक वरिष्ठ अधिकारी से कराई जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📍 मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें।
👉 https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



