सेंधवा; नवदुर्गा गरबा स्थलों पर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर खाकी ने खोली तीसरी आंख

-एसपी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों द्वारा होने वाले अपराधों की रोकथाम को लेकर शुरू किया ऑपरेशन त्रिनेत्रम।
सेंधवा। रमन बोरखड़े। नवदुर्गा उत्सव के दौरान गरबा स्थलों पर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर एसपी के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिलेभर में खाकी द्वारा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से गरबा पंडालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में ऑपरेशन त्रिनेत्रम 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक पूरी सतर्कत के साथ जारी रहेगा। ऑपरेशन त्रिनेत्रम का उद्देश्य नवदुर्गा गरबा स्थलों पर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इसी अभियान को लेकर एसडीओपी कमल चौहान, सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन और महिला व पुरूष पुलिस अधिकारियों, कर्मियों द्वारा नवदुर्गा गरबा पंडाल और मंदिर आने-जाने वाले मार्ग पर लगातार गश्त कर नजर रखी जा रही है। खाकी का त्रिनेत्रम अभियान महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की गंभीरता को दर्शाता है।

अपराधों की रोकथाम उद्देश्य-
एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत, सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं ताकि सामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों द्वारा होने वाले अपराधों की रोकथाम की जा सके। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में महिलाओं तथा बच्चियों को अपराधियों से भयमुक्त करना है।





वीडियो देखे



