विविध

एएसजी आई हॉस्पिटल के 20 वर्ष पूर्ण: देशभर के पुलिसकर्मियों के लिए व्यापक नेत्र-जांच अभियान की शुरुआत

एएसजी नेत्र चिकित्सालय

एएसजी आई हॉस्पिटल के 20 वर्ष पूर्ण: देशभर के पुलिसकर्मियों के लिए व्यापक नेत्र-जांच अभियान की शुरुआत

इंदौर | एएसजी नेत्र चिकित्सालय ने अपनी 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस बल के लिए राष्ट्रव्यापी नेत्र स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत की है। समाज की सुरक्षा में दिन-रात तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए इस विशेष पहल का उद्देश्य उनकी आंखों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है।

अभियान के तहत 10 दिसंबर से 09 जनवरी तक एएसजी हॉस्पिटल इंदौर सहित देशभर में स्थित 180 शाखाओं में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिसकर्मी अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचकर संपूर्ण नेत्र जांच, स्क्रीनिंग और आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

इसके साथ ही, एएसजी हॉस्पिटल द्वारा आगामी एक महीने तक पुलिस लाइन्स, ट्रैफिक विभाग और विभिन्न थाना परिसरों में भी कैंप आयोजित करने की योजना है, ताकि वे ड्यूटी पर रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ ले सकें। अभियान के दौरान नेत्र रोगों की रोकथाम और समय पर पहचान को लेकर जागरूकता सामग्री और परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।

हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, “यह पहल पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र सेवाएं सुलभ कराना और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देना है।”

एएसजी की यह मुहिम देशभर में एक साथ शुरू की गई है, जो इसे नेत्र स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे व्यापक जन-सेवा पहलों में से एक बनाती है।

“पुलिसकर्मी दिन–रात हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी दृष्टि का सुरक्षित रहना न सिर्फ उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा से भी जुड़ा है। एएसजी की 20वीं वर्षगांठ पर शुरू किया गया यह अभियान हमारी सामाजिक जिम्मेदारी और कृतज्ञता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि देशभर का हर पुलिसकर्मी उच्च स्तरीय नेत्र-जांच और समय पर उपचार का लाभ प्राप्त कर सके।”
— डॉ. विनीत मूथा, एएसजी आई हॉस्पिटल

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!