विविध

श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा- नामांकन फार्म कल से

जरूरत पड़ने पर 17 अगस्त को होगा मतदान- कुल सात पदों के लिए होंगे चुनाव

श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा- नामांकन फार्म कल से

जरूरत पड़ने पर 17 अगस्त को होगा मतदान- कुल सात पदों के लिए होंगे चुनाव

इंदौर। अग्रवाल समाज की शीर्ष संस्था श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति का निर्वाचन कार्यक्रम चुनाव अधिकारी राम ऐरन द्वारा घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार, 8 अगस्त से रविवार, 10 अगस्त तक शाम 5 से 7 बजे तक केन्द्रीय समिति के आंचल नगर, स्कीम 140,पीपल्याहाना स्थित हाईटेक कार्यालय से नामांकन फार्म प्राप्त कर जमा किए जा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर रविवार, 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर मतदान होगा और उसी दिन मतदान के पश्चात मतगणना कर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

निर्वाचन अधिकारी राम ऐरन ने बताया कि नामांकन फार्म 8 अगस्त से केन्द्रीय समिति के हाईटेक कार्यालय पर उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें 10 अगस्त तक शाम 5 से 7 बजे की अवधि में जमा किया जा सकेगा। रविवार 10 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच के बाद रात 8 बजे वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। मंगलवार, 12 अगस्त को शाम 5 से 7 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उसी दिन रात 8 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा और आवश्यक हुआ तो रविवार, 17 अगस्त को सुबह 11 से 5 बजे तक मतदान होगा। स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर उसी दिन मतदान के पश्चात मतगणना का काम शुरू होगा और तदपश्चात नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शासकीय आदेशानुसार पंजीकृत विधान से निर्वाचन करवाने के आदेश के अनुरूप कुल 7 पदों के लिए यह निर्वाचन होगा। यदि समिति के किसी सदस्य को कोई अन्य जानकारी चाहिए तो वे चुनाव अधिकारी से हाईटेक कार्यालय पर शाम 5 से 7 बजे के बीच मिलकर सम्पर्क कर सकते हैं। इस बार जो चुनाव हो रहे हैं, उनमें प्रमुख संरक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं सहमंत्री अथवा संयोजक जैसे कुल 7 पदों के लिए निर्वाचन होंगे। प्रत्येक सदस्य को कुल 7 मत देने की पात्रता होगी। इससे कम या अधिक मत देने पर मतपत्र निरस्त हो जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button