विविध

इंदौर में 2 नवम्बर को होगा ‘अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन 2025’*

*क्षितिज साहित्य संस्था द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण*

*इंदौर में 2 नवम्बर को होगा ‘अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन 2025’*

*क्षितिज साहित्य संस्था द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण*

इंदौर।साहित्य और सृजन की नगरी इंदौर आगामी 2 नवम्बर 2025 को एक बार फिर देशभर के लघुकथाकारों की मेजबानी करने जा रही है। प्रतिष्ठित क्षितिज साहित्य संस्था, इंदौर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला “अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन” इस वर्ष भी अपने पूरे औपचारिक वैभव और साहित्यिक गरिमा के साथ श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर के सभागार में संपन्न होगा। यह सम्मेलन पूरी तरह एक दिवसीय स्वरूप में रविवार, 2 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष के अनुसार, इस वर्ष सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों — दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से नामचीन लघुकथाकार शामिल होंगे।

कार्यक्रम में लघुकथा विधा की दिशा, दशा, नवीन प्रवृत्तियों और समकालीन संदर्भों पर विमर्श के साथ-साथ वाचन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ख्यात रचनाकार अपनी चुनी हुई लघुकथाएँ प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन के अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए चयनित साहित्य सम्मान एवं विशेष अलंकरण भी प्रदान किए जाएंगे। क्षितिज साहित्य संस्था का यह आयोजन गत कई वर्षों से निरंतर लघुकथा विधा को नई पहचान और प्रतिष्ठा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्था के संयोजक मंडल ने बताया कि इस बार सम्मेलन को और अधिक सुव्यवस्थित, संवादपरक तथा रचनात्मक बनाने के लिए देशभर के वरिष्ठ और नवोदित कथाकारों के बीच एक साझा मंच तैयार किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!