विविध

नरसिंह वाटिका पर तीन दिवसीय महामृत्युंजय तप अनुमोदनार्थ आराधना महोत्सव का हुआ शुभारंभ 

नरसिंह वाटिका पर तीन दिवसीय महामृत्युंजय तप अनुमोदनार्थ आराधना महोत्सव का हुआ शुभारंभ

इंदौर,। अर्बुद गिरिराज जैन श्वेताम्बर तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट पीपली बाजार, जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में नरसिंह वाटिका स्थित नवरत्न वाटिका पर चल रहे चातुर्मासिक अनुष्ठान की धर्मसभा में बुधवार से तीन दिवसीय महामृत्युंजय तप आराधना अनुमोदनार्थ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जैनाचार्य प.पू. विश्वरत्न सागर म.सा. की निश्रा में इस अवसर पर मुनिराज सिद्धरत्न सागर म.सा. के 30 उपवास की तपस्या एवं बाल मुनि देवर्धिरत्न सागर म.सा., साध्वी श्री उर्विताश्रीजी म.सा. एवं साध्वी श्री प्रभुताश्रीजी म.सा. की तपस्या की अनुमोदना हेतु गुरुवार को विभिन्न आयोजन होंगे।

आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष संयोजक पुण्यपाल सुराना, कैलाश नाहर, ललित सी. जैन, दिलसुखराज कटारिया मनीष सुराना ने बताया कि बुधवार को दोपहर में पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसका लाभ कनकलता-दलपतसिंह मेहता जीवदया ट्रस्ट परिवार ने लिया। आड तप गुणानुवाद सभा में तपस्वी मुनिराज सिद्धऱत्न सागर म.सा. के वस्त्रों पर स्वस्तिक आरोहण का विधान तथा दोपहर 12.39 बजे शक्रस्त्व महाभिषेक होगा, जिसके लाभार्थी किरण भाई शाह परिवार मुंबई होंगे। दोपहर में ही सांझी मेहंदी का आयोजन होगा।

आज के मुख्य अतिथि जीरावला व अमझेरा तीर्थ के ट्रस्टी प्रकाश संघवी सिरोड़ीवाले एवं अन्य ट्रस्टियों का बहुमान समिति की ओर से मनीष सुराना, प्रीतेश ओस्तवाल, शेखर गेलड़ा एवं दीपक सुराना ने किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button