सेंधवाशिक्षा-रोजगार

सेंधवा: रॉयल आर्मी कंपटीशन क्लासेस का शुभारंभ, अब यहीं मिलेगी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी

कम शुल्क में अग्निवीर, पटवारी, शिक्षक, रेलवे व पुलिस भर्ती की तैयारी यहीं

सेंधवा। सेंधवा शहर में निवाली रोड पर रॉयल आर्मी कंपटीशन क्लासेज द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा हेतु कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया गया। लंबे समय से शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में  पुलिस भर्ती संविदा शिक्षक पटवारी रेलवे अग्निवीर जैसी शासकीय परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण संस्थानों के अभाव में छात्रों को इंदौर जैसे बड़े शहरों में जाकर प्रशिक्षण लेना पड़ता था कई छात्रों की आर्थिक परिस्थितियों सामान्य रूप से कमजोर होने के चलते या तो वह पहुंच नहीं पाते थे या फिर कुछ ही दिनों में लौट कर चले आते थे.. इस समस्या की ओर ध्यान देते हुए सेंधवा के ही एक भारतीय सेवा के सैनिक राजेश सपलिया द्वारा एक पहल करते हुए शहर को यह नई सौगात दी गई है … संस्थान का उद्देश्य न्यूनतम शुल्क पर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को में शासकीय परीक्षाओं की तैयारी करना है
संस्थान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अश्विन जैन द्वारा फीता काटकर किया गया…
जैन द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए अपने पुराने अनुभव साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह एक बहुत ही निम्न परिवार से संघर्ष करते हुए राजेश सपलिया ने दिन में तैयारी और रात में कोचिंग की फीस के लिए नौकरी कर अपनी मेहनत लगन और मजबूत इच्छा शक्ति से सेना में भर्ती की तैयारी की और एक ही बार में परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की.. छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए जैन ने कहा कि इतिहास वही रचते हैं जो घरों से बाहर निकाल कर आते हैं घरों में बैठकर तो केवल सपने बुने जाते हैं…
इस दौरान निर्मल वर्मा.. सुशील किराड़े डॉ महेश नागरे वीर भगत सिंह अकादमी के संचालक आकाश पवार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे
इस दौरान अकादमी के प्रशिक्षक दीपराज सिंह मोनू यादव. गायत्री मैडम अभिषेक भलसे एवं संस्था की डायरेक्टर श्रीमती शीतल राजेश सप्ले ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कोचिंग के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि अकादमी द्वारा उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि आने वाले भविष्य में शहर एवं आसपास के बच्चों को इन शासकीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी… कोचिंग का समय दोपहर 3:00 से 5:00 तक रहेगा ..अधिक जानकारी के लिए 6307424875 83181693 50 पर संपर्क कर सकते हैं

c84b92e0 f75c 4608 bb09 ffd3beda8c58

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button