राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे, कांग्रेस ने 39 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की

कांग्रेस पार्टी ने 39 कैंडिडेट्स का ऐलान किया। इस लिस्ट के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। वे अभी भी वहीं से सांसद हैं। राहुल के अलावा भूपेश बघेल और शशि थरूर के नाम भी लिस्ट में हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 कैंडिडेट सामान्य (जनरल कैटेगरी), 24 उम्मीदवार एससी-एसटी,ओबीसी और माइनॉरिटी कैटेगरी से हैं। 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है। बता दे भाजपा ने 2 मार्च को 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। भाजपा की सूची के 5 दिन बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आई है।
बता दे केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं जिनमें वायनाड भी एक सीट है. यह लोकसभा सीट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक तीनों प्रांतों को जोड़ने वाला इलाका है और तीनों ही प्रांत कांग्रेस के प्रभाव वाले क्षेत्र में आते हैं. एक अनुमान के मुताबिक वायनाड के अधिकांश ग्रामीण आबादी वाले इलाके में हिंदुओं और मुसलमानों की आबादी लगभग बराबर है. हाल के सालों में कांग्रेस इस सीट को सबसे सेफ मानती चली आई है. साल 2019 में अमेठी और वायनाड दोनों लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था. लेकिन अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार मिली थी.
