
सिक्का स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ
इंदौर।सिक्का स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। मुख्य अतिथि सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेश अय्यर की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। “जन गण मन” का गायन हुआ। मुख्य अतिथि का परिचय देने के साथ उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मार्चपास्ट,परेड जिसमें भारतीय खेल , विज्ञान एवं तकनीकी ,अर्थशास्त्रियों, जल,थल एवं वायु सेना का उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सुंदर समूह कविता गायन प्रस्तुत किया, जिसमें देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता झलकी। इसके बाद डंबल्स शो, एरोबिक्स और ड्रिल का एक शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाषण सत्र में गणतंत्र दिवस के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्री-प्राइमरी के नन्हें बच्चों ने अपनी मासूम प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। वरिष्ठ और प्राथमिक छात्रों ने भी अपनी ऊर्जावान और कलात्मक नृत्य प्रस्तुतियों से भारत की विविधता और एकता को दर्शाया।
कार्यक्रम में प्राचार्या सूजा एस. मैथ्यू का मार्मिक उद्बोधन तथा मुख्य अतिथि ने छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का संदेश दिया। समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक और देशभक्ति से परिपूर्ण रहा।



