
इंदौर।रसिया कॉर्नर गेर के संयोजक: पंडित राजपाल जोशी ने बताया कि होली के रसिया कृष्ण कन्हैया को “रसिया” भी कहा जाता है इसीलिए हमारी गेर का नाम रसिया कॉर्नर पड़ा।
इस बार 12 मार्च, रविवार को रंग पंचमी के रंगारंग पर्व पर सनातनी परंपराओं का निर्वहन करते हुए ओल्ड राजमोहल्ला “हरिराम मंदिर” पर पूजन के पश्चात निकलने वाली इस “रसिया कॉर्नर गेर” का यह 50वा वर्ष है, गोल्डन जुबली वर्ष है।
इस बार हम इसे यादगार बनाने के लिए 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट उपलब्ध करवाएंगे एवं 50 युवा रक्तदान भी करेंगे।
गेर में विशेष रूप से बैंड बाजे, ढोल ताशे, 3 डीजे की बडी गाड़ियां,10 ट्रैक्टर ट्रॉली पर ड्रम से पानी उड़ाते हुए होली के हुरियारे चलेंगे, मॉडर्न इंदौर की पहचान 10 ई रिक्शा, पुराने इंदौर की पहचान बैल रंगाडे, तांगे, 5 पानी के टैंकरों पर 100 फीट तक केसरिया रंग की मार करने वाली मिसाइल रहेगी।
500 युवा केसरिया हेलमेट पहनकर युवाओं को हेलमेट पहन गाड़ी चलाने का संदेश देते हुए निकलेंगे, गेर में शामिल सभी गाड़ियों पर हिंदू सनातन धर्म के प्रतिक बड़े-बड़े केसरिया ध्वज आकर्षण का केंद्र रहेंगे।



