
आशीष यादव धार
धार/राजगढ़/सरदारपुर
सोमवार को इंदौर आईजी अनुराग ने राजगढ़ पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस स्टॉफ के आवास, ग्राउंड, थाना परिसर का अवलोकन किया।
धार
थाने के रख रखाओ को लेकर थानो का निरक्षर किया वही इस दौरान हवालात का निरीक्षण करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान को आगामी दो दिनों में लोहे की जाली रोशनदान’ को तार की जाली से कवर करने के लिए कहा। आईजी थाना परिसर का अवलोकन करते हुए कम्प्यूटर कक्ष में ओपरेटर से रिपोर्ट संबंधित बातचीत की। इस दौरान शस्त्रागार में हेड कांस्टेबल से शस्त्र के बारें में पूछताछ की। महिला पूछताछ केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि कक्ष बाहर गेट लगाए। साथ ही सभी कक्षों के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाए। ताकि बाहर से आने वाले आमजनों को संबंधित कक्ष के बारे में जानकारी मिल सकें। इसके अलावा पुलिस द्वारा जब्त की शराब को भीे देखते हुए कहा कि शराब डिस्पोजल की कार्रवाई करें। इस दौरान सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार भी मौजूद रहें।
नया थाना भवन बनाने की मांग की –
आईजी अनुराग के आगमन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी थाने पहुंचे। पार्षद पंकज बारोड़, चिंटू चौहान, सन्नी सिसोदिया, पार्षद प्रतिनिधि अजय जायसवाल तथा भाजपा नेता नवीन बानिया सहित अन्य ने आईजी से नया थाना भवन बनाने की मांग भी की। इस पर आईजी अनुराग ने कहा कि राजगढ़ थाना परिसर छोटा हैं। स्टाफ की सुविधाओं की मद्देनजर नए थाना भवन को लेकर प्रयास किए जाएगे। इस दौरान स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए थाने को लेकर फिडबैक भी लिया।