विविध

नेत्र ज्योति हेतु निरन्तर प्रयास जारी

खेतिया। राजेश नाहर। नेत्र ज्योति हेतु वर्तमान में अनेक सामाजिक संस्थाएं शासकीय चिकित्सालयो के सहयोग से क्षेत्र में नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु निरन्तर कार्य कर रही है ,खेतिया चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सा सहायक राम कुशवाहा नियमित नेत्र परीक्षण करते है व नेत्र रोग हेतु आवश्यक परामर्श देते है,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया व पानसेमल में शंकरा नेत्रालय इंदौर की टीम पहुंची,चिकित्सको द्वारा नेत्र परीक्षण किया जिनमे 21 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु शंकरा नेत्रालय इन्दोर द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन हेतु बस द्वारा इन्दोर पहुंचाया गया। निःशुल्क ऑपरेशन के साथ रहना खाने आदि की व्यवस्था भी निःशुल्क की जाती है,वही नेत्र रोगियों के साथ आवश्यक होने पर साथ गए परिजन हेतु भी निःशुल्क व्यवस्था की जाती है।आज नेत्र ज्योति अभियान के तहत नेत्र चिकित्सा सहायक राम कुशवाहा व अस्पताल स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया।
2c0d6982 fc34 44f4 80e2 b4eba7070842

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!