27 दिवसीय सांई प्रभातफेरी का हुआ समापन, रामनवमी पर्व पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
सांई प्रभातफेरी के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर भी लगा, सैकड़ों शिविरार्थियों ने कराई जांच

इन्दौर । श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा 27 दिवसीय सांई प्रभातफेरी महोत्सव का समापन रविवार को कनाडिय़ा स्थित वैभव नगर क्षेत्र से निकली प्रभातफेरी से हुआ। समापन अवसर पर हजारों की संख्या में सांई भक्तों ने भागीदारी अपनी दर्ज कराई। प्रभातफेरी की शुरूआत शंखनाद की ध्वनि के बीच की गई। इसके पश्चात प्रभातफेरी व पालकी यात्रा को कनाडिय़ा सहित विभिन्न कालोनियों व क्षेत्रों में घुमाया गया। प्रभातफेरी आयोजक भागवतसिंह चौहान ने बताया कि बाबा की पालकी को सुसज्जित फूलों से श्रंृगारित किया गया था। वहीं भगवान राधा-कृष्ण की वेशभूषा में शामिल कलाकार प्रभातफेरी के संपूर्ण मार्ग में आकर्षण का केंद्र रहे। प्रभातफेरी व पालकी यात्रा से रहवासियों को 30 मार्च रामनवमी पर्व पर शाम 5 बजे मल्हारगंज छोटा गणपति से निकलने वाली भव्य सांई पालकी यात्रा का निमंत्रण दिया गया। रविवार को कनाडिय़ा क्षेत्र से निकली पालकी यात्रा भोलासिंह ठाकुर, भूपेंद्र चौपड़ा, मनीष जिंदल, रजनीकांत जोशी, हरीश चोपड़ा, दौलत मोटवानी, हरिओम पालीवाल, संजय दुबे, सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए थे।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा- समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर एवं भूपेंद्र चौपड़ा ने बताया कि 27 दिवसीय सांई प्रभातफेरी के समापन अवसर पर दोपहर में मानव सेवा के उद्देश्य से एचआईजी कालोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी शिविरार्थियों की नि:शुल्क जांच की गई। डॉ. नीकिता भटनागर, डॉ. संतोष मालवीय, डॉ. हंसमुख गांधी, डॉ. पूर्वी चौपड़ा ने मरीजों को उपचार बताया साथ ही नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई।



