विविध

बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक होगा मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो

मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर भाजपा कार्यालय पर तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन के मार्गदर्शन में रोड शो की रूपरेखा तय

इंदौर। । जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी नगर एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक आहूत की गई सर्वप्रथम राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्र. 1 से विधायक श्री कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में ग्रामीण एवं नगर के पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष विधानसभा संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी 9 सीटों पर जीतने के बाद बहुत प्रसन्नता हुई खुशी के कारण मेरा खून बढ़ गया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड विजय प्राप्त हुई है प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर हमें ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी में जुटना है स्वागत में मालवा की झलक भी दिखाई देनी चाहीए मुख्यमंत्री जी की तारीफ करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 230 विधायक में इकलौते विधायक है मोहन यादव जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री हैं सीएम वर्सेटाइल प्रतिभा के धनी हैं इसलिए आज प्रदेश के सीएम हैं बैठक में बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री तक माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का रोड शो तय किया गया है जो की 26 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगा

इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे , श्री बाबू सिंह रघुवंशी,नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम नारोलिया, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आई.डी.ए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री निशांत खरे, श्री गोपी कृष्णा नेमा, पूर्व महापौर श्रीमती उमा शशि शर्मा, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता,म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सूरज कैरो, सभापति श्री मुन्ना लाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।रितेश तिवारी,मीडिया प्रभारी भाजपा इंदौर,नितिन द्विवेदी
सह मीडिया प्रभारी भाजपा इंदौर।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button