
*गजासीन शनिधाम में 15वां स्थापना महोत्सव
श्री गजासीन शनिधाम में 15वां स्थापना महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सेवा भाव के साथ 16, 17 एवं 18 जनवरी 2026
इंदौर । उषा नगर स्थित श्री गजासीन शनिधाम में 15वां स्थापना महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सेवा भाव के साथ 16, 17 एवं 18 जनवरी 2026 को महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज के सानिध्य में
आयोजित होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संत समागम, कवि सम्मेलन और स्वास्थ्य सेवा के कार्यक्रम होंगे ।
16 जनवरी शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 5 बजे से शनि अभिषेक एवं अखंड शनि मूल मंत्र के जाप से प्रारंभ होगा। प्रातः 8 से 11 बजे तक पंच कुण्डीय शनि शांति यज्ञ होगा। संध्या 5 बजे पुष्प बंगला व 56 भोग दर्शन होंगे, वहीं संध्या 7 बजे पालकी यात्रा निकाली जाएगी। रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।
17 जनवरी शनिवार को पुनः प्रातः 8 से 11 बजे शनि शांति यज्ञ होगा। सुबह 9 से 12 बजे तक आयुष निर्माता संघ द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर लगाया जाएगा। दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति, आरती, संत समागम एवं प्रसादी का आयोजन होगा। इस अवसर पर 251 ध्वजाओं का पूजन कर भक्तों को घर एवं कार्यस्थल हेतु वितरित की जाएगी । साथ ही 1008 शनि लक्ष्मी प्रदायक यंत्र सिद्ध कर निःशुल्क वितरित किए जाएंगे तथा तुलसी पौधों का वितरण भी होगा।
संध्या 7 बजे से देर रात्रि तक प.पू. डॉ. दादू महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा, शालीनता के साथ मनाया जाएगा।

18 जनवरी को शनि चालीसा का सामूहिक पाठ और खप्पर आरती की जाएगी जिसके पश्चात तीन दिवसीय आयोजन का समापन होगा।
10 जनवरी शनिवार को श्री गजासीन शनिधाम, उषा नगर मंदिर परिसर में सोनगरा स्पाइन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर, देवास द्वारा हड्डी रोगियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संध्या 6 बजे से किया जाएगा।
आयोजन समिति द्वारा देश के प्रसिद्ध एवं शीर्षस्थ संतों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर), पं. धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम), पंडोखर सरकार, 100 से अधिक राम कथा वाचक मोहन भाई जी, महंत दिग्विजय दास (उज्जैन), श्री राम कोकजे महाराज, श्री राजू दादा शास्त्री,खजराना गणेश मंदिर पं. अशोक भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर पं. दीपेश व्यास, महाकाल मंदिर मुख्य पुजारी यश गुरुजी,अभिषेकानंद महाराज, बांके बिहारी महाराज, उज्जैन शनि मंदिर बैरागी महाराज, सहित अनेक संतो को आमंत्रित किया गया है। मुख्य आयोजन 17 जनवरी को संध्या 7 बजे से रहेगा।
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालु भक्तों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। डॉ. दादू महाराज ने भागीरथ पुरा में हुई दुखद घटना को देखते हुए जन्मदिन पर पुष्पमाला, बुके, शिष्यों को नहीं लाने का कहा गया है।



