मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; फ्रेंड्स क्लब सेंधवा ने जीता रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला, सफल आयोजन की लोगों ने की प्रशंसा

सफल रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। गोई एकता क्रिकेट क्लब ग्राम गोई द्वारा आयोजित 8 दिवसीय रात्रि कालिन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन देर रात्रि हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो सेमीफाइनल और फायनल मैच हुए। पहला सेमीफाइनल आईसीसी सेंधवा विरुद्ध फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सेंधवा के बीच हुआ। जिसमें रोमांचक मुकाबले में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सेंधवा ने आईसीसी सेंधवा को हरा कर फायनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच गोई इलेवन एवं लखन नगर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें लखन नगर इलेवन ने गोई इलेवन को एक रोमांचक मैच में हरा कर फायनल में प्रवेश किया। सेमीफाइल के बाद देर रात फायनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सेंधवा और लखन नगर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सेंधवा ने लखन नगर इलेवन को हरा कर फायनल मैच में जीत दर्ज की। मैच की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब सेंधवा को आयोजन समिति के संयोजक पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोई सिलदार सोलंकी, लोकसभा प्रत्याशी एवं समाजसेवी पोरलाल खरते, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुर्जर, पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद सेंधवा प्रिंस शर्मा द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार 111 रूपये नगद एवं एक शानदार ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वहीं उप विजेता रही लखन नगर इलेवन को 15 हजार 555 रूपये नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ee399298 bcde 4790 b926 5a1b203265cf

विधायक ने भी चलाया बल्ला –
सेमीफाइनल एवं फायनल मैच में सेंधवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोंटू सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने भी सेमीफाइल मैच में गोई इलेवन की ओर से मैच खेलते हुए गेंद एवं बल्ले से अपना उत्कृष्ट खेल दिखाया।
कार्यक्रम के अंत में सभी क्रिक्रेट टीमों एवं दर्शकों का आभार आयोजन समिति के सिलदार सोलंकी एवं पोरलाल खतरे ने माना।

लोगों ने की आयोजन की सराहना-
गत 8 दिनों तक चले उक्त शानदार आयोजन का देर रात्रि तक रोजाना सेंधवा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों खेल प्रेमियों एवं राजनीतिक एवं सामाजिक, खेल क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने लुफ्त उठाया। सभी ने शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों सिलदार सोलंकी, पोरलाल खरते, अमित गुर्जर, प्रिन्स शर्मा के साथ ही युवा साथियों की टीम की सराहना की।

7bab7631 354d 4f91 95c7 c8294693f264

म्प्र-महाराष्ट्र की 52 टीमों ने की शिरकत-
इस सफल टूर्नामेंट की शुरुआत दिनांक 22 नवंबर 2024 को सचिन यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं विधायक कसरावद के द्वारा की गई थी। इस तरह से यह टूर्नामेंट 10 दिन तक चला और इसमें महाराष्ट्र राज्य की नंदुरबार, धुलिया, जलगांव तथा मध्यप्रदेश के धार, बड़वानी, खरगोन आदि जिले से 52 टीमों ने भाग लिया। प्रतिदिन औसतन चार मैच हुए। रात्रि 7 बजे से प्रारंभ होकर 3 बजे तक अनुशासित ढंग से खेल चले।

शानदार आयोजन के सूत्रधार –
शहर सहित आसपास के क्रिकेट प्रेमियों को ठंड के मौसम के आगाज के साथ ही शानदार आयोजन की सौगात देने में आयोजक सिलदार सोलंकी, संयोजक पोरलाल खरते, अमित गुर्जर, दादू नायक, मोटू राठौड़, पप्पू राठौड़, पवन बागुल, गोपाल पाटिल, पवन चौहान, रवि डॉक्टर, अजय बर्मन, अर्जुन डावर, मयंक मित्तल, अर्पित मित्तल, राजेश चौहान, विनोद चौहान, सुमित सानिया, हेमंत सेनानी, विक्की नायक, विजय नायक, गोलू पाटिल आदि का योगदान रहा।

dc9945d5 13b9 4cbd bca2 f62a67785e07

ऐसा हुआ पहला सेमीफाइनल-
पहला सेमीफाइनल फ्रेंड्स क्लब सेंधवा एवं इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब सेंधवा के बीच खेला गया। फ्रेंड्स क्लब सेंधवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 114 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा 31 रन का योगदान प्रफुल्ल डूडवे (गोल्डी) का रहा जवाब में इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब सेंधवा मात्र 56 रन ही बना सकी।

ऐसा हुआ दुसरा सेमीफाइनल-
दुसरा सेमीफाइनल आयोजक टीम गोई एकता क्रिकेट क्लब एवं लखन नगर इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोई एकता क्रिकेट क्लब द्वारा 46 रन बनाकर आल आउट हो गई जिसमें 6 खिलाड़ी रन आउट हुए जिसे लखन नगर इलेवन ने 4 विकेट से मैच जित लिया। इस मैच में गोई एकता क्रिकेट क्लब के कप्तान सिलदार सोलंकी ने 2 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लिए।

फाइनल मुकाबला-
फाइनल मैच फ्रेंड्स क्लब सेंधवा एवं लखन नगर इलेवन के बीच 8-8 ओवर का खेला गया। जिसमें लखन नगर इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए जिसे फ्रेंड्स क्लब सेंधवा ने मात्र 4 ओवर में 9 विकेट से फायनल मैच जीत लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!