
बड़वानी; मंगलवार को हुई जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंह चौहान ने संयुक्त जनसुनवाई करते हुये 45 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
खुलवाई जाये आंगनवाड़ी
जनसुनवाई में ग्राम जामली निवासी श्री गुलसिंह ब्राहम्णे ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम जामली के पटेल फल्या में आंगनवाड़ी नही होने के कारण बच्चो को एबी रोड़ पार करके कालापानी फलिया में जाना पड़ता है। जो लगभग 2 किलोमीटर दूर पड़ता है। एबी रोड़ पार करने में बच्चो के दुर्घटना होने का डर बना रहता है। इस फल्या से बच्चो की संख्या लगभग 200 है। ग्राम पंचायत जामली द्वारा पटेल फल्या में आंगनवाड़ी खोलने हेतु ठहराव प्रस्ताव भी 13 अगस्त 2019 को दिया था, किन्तु किसी कारणवंश अभी तक इस कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
बीपीएल का राशन कार्ड एवं आवास दिलवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम सिलावद निवासी श्री कुमार पिता उंकार ने आवेदन देकर बताया कि उनके पास ना कोई जमीन है, ना कोई मकान है, ना कोई संसाधन है। अभी तक गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड भी नहीं बनाकर दिया है। इस संबंध में उनके द्वारा ग्राम पंचायत सिलावद में कई बार मौखिक रूप से सरपंच एवं सचिव को अवगत कराया गया है। किन्तु अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही है। जबकि मुझे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं दिया गया है। उन्होने प्रभारी कलेक्टर से मांग की है कि वे ग्राम पंचायत सिलावद के सरपंच सचिव को निर्देशित करने की कृपा करें कि गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु निर्देश दिये जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
वृद्धावस्था पेंशन दिलवाई जाये
जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 03 आशाग्राम बड़वानी निवासी ग्यारसीबाई पिता मोहन ने आवेदन देकर बताया कि उनको पूर्व में 12 सौ रूपये वृद्धावस्था पेंशन की राशि प्रतिमाह मिलती थी, उन्होने इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि केवाईसी नहीं हुआ है। इस कारण वृद्धावस्था पेंशन बंद हो गई है। अब उन्होने 15 अप्रैल 2025 को केवाइसी भी करवा लिया है। उनके द्वारा केवाईसी करवाने के बाद जुलाई 2025 में एक माह की वृद्धावस्था पेंशन मात्र 6 सौ रूपये प्राप्त हुई है, जबकि पूर्व में 12 सौ रूपये मिलती थी । इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को नगर पालिका बड़वानी के सीएमओे को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृत राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में राजपुर निवासी मनोज पिता श्री शंकर लोनारे ने आवेदन देकर बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान शंकर पिता लक्ष्मण लोनारे तथा उनकी पत्नि श्रीमती गीताबाई लोनारे को कोविड 19 महामारी के दौरान पाजिटिव होने से उनका उपचार 4 से 10 जनवरी 2021 तक अरविन्दो मेडिकल कालेज एण्ड पीजी इंस्टीट्युट अस्पताल इन्दौर में इलाज कराया । उपचार के दौरान श्रीमती गीताबाई की मृत्यु हो गई थी । उन्होने शासकीय सेवा में होने के कारण उन्होने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलसूद में पत्नि के उपचार पर हुई व्यय राशि 205344 रूपये की राशि चिकित्सा देयक स्वीकृत किया गया था । किन्तु जो राशि स्वीकृत हुई वह राशि उनको आज दिनांक प्राप्त नहीं हुई हैं । इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी के सहायक आयुक्त को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
समर्थन मूल्य में फसल विक्रय की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में तहसील ठीकरी के ग्राम सेगवाल निवासियो ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि हमारे द्वारा समर्थन मूल्य पर हमारी कृषि भूमि की फसल मुंग दिये गये है। हमारे द्वारा उपार्जन केन्द्र सेंधवा में 25 जुलाई 2025 को विक्रय किया गया था, जिसके भुगतान की आवधि 7 दिन थी । किन्तु आज दिनांक तक हमें हमारी फसल उपज की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। अतः हमारी फसल उपज का भुगतान अतिशीघ्र करवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को कृषि विभाग बड़वानी के उपसंचालक को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
रास्ता एवं पानी की नाली चालू करवाई जाये
जनसुनवाई में बजट्टाखुर्द निवासी श्रीमती लीलाबाई पति श्री लालसिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनके मकान के पास ग्राम के नानुराम पिता बल्लु धनगर ने नया पक्का मकान बना लिया है और मेरे मकान में आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है तथा मेरी पानी की निकासी बंद कर दी गई है। गांव के आमजनो के आने जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। मेरे द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में आवेदन दिया था, किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को जनपद पचंायत बड़वानी के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
दिलवाया जाये संबल योजना का लाभ
जनसुनवाई में ग्राम ओझर निवासी श्री लालसिंह पिता अमरसिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पत्नि श्रीमती चमारी बडोले का स्वर्गवास 23 फरवरी 2024 को ग्राम ओझर में हो गया था । उनका श्रम विभाग अंतर्गत संबल योजना का ई संबल कार्ड भी बना हुआ हैं। मेरी पत्नि की मृत्यु के पश्चात मेरे द्वारा ग्राम पंचायत ओझर के सचिव को नियमानुसार आवेदन भी जमा करवाया गया है। ग्राम पंचायत सचिव श्री श्री अनोखी महाजन ने बताया कि पहले तुम्हारा ई केवायसी करवा लो, ई केवायसी हो जाने के बाद उन्होने बैंक खाते का डीबीटी भी करवा लिया है। उसके बाद भी सचिव द्वारा संबल योजना की अनुग्रह राशि देने में आनाकानी कर रहा है। इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को श्रम विभाग को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।