विविध

स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर देश के प्रख्यात 15 विशेषज्ञ एवं 70 सहयोगी करेंगे जरूरतमंदों का उपचार-जांचें भी निःशुल्क होंगी 

शहर के वैश्य घटकों की ओर से रमेशजी की पुण्य स्मृति में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पुष्पांजलि का आयोजन

मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन

शहर के वैश्य घटकों की ओर से रमेशजी की पुण्य स्मृति में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पुष्पांजलि का आयोजन

स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर देश के प्रख्यात 15 विशेषज्ञ एवं 70 सहयोगी करेंगे जरूरतमंदों का उपचार-जांचें भी निःशुल्क होंगी

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के प्रेरणा स्त्रोत वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवाल की आठवीं पुण्य स्मृति पर म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में शनिवार 12 अप्रैल को सुबह 9 बजे से स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर समाजसेवी दिनेश मित्तल (मित्तल अप्लायंसेज) के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का वृहद आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी वर्गों एवं समाजों के जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क परीक्षण, उपचार एवं औषधि वितरण किया जाएगा। इसके पूर्व शहर के प्रमुख वैश्य घटकों के पदाधिकारियों द्वारा ब्रह्मलीन रमेशजी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पण का भावपूर्ण आयोजन भी होगा।

संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, कार्यक्रम प्रमुख दिनेश मित्तल, शिविर संयोजक राजेश इंजीनियर, निपुण गर्ग एवं संगठन के नगर अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में देश के प्रख्यात घुटना रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सेठ (अहमदाबाद) से, वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय जैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोमित अग्रवाल, ईएनटी एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमेंय बिहानी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शिरीष अग्रवाल स्पाइन सर्जन डॉक्टर प्रणव कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा अग्रवाल, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित नीमा, जनरल लेप्रोस्कोपी और पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. मुजफ्फर रस्सी वाला, इंटरनल फिजिशियन डॉ. अखिलेश पाटीदार, फिजिशियन एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल मालवीय के अलावा शैल्बी हास्पिटल के चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न बीमारियों का उपचार किया जाएगा। मरीजों की फाइब्रोस्केन, यूरीक एसिड, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, ब्लड प्रेशर एवं अन्य पैथालाजी आदि जांचें भी निशुल्क की जाएंगी। शिविर में विभिन्न बीमारियों के 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं 70 लोगों की मेडिकल स्टाफ टीम अपनी सेवाएं देंगी। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, दिनेश मित्तल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विमल तोडी मोयरा, राजेश गर्ग केटी, विष्णु बिंदल, अविनाश ओएस्टर, निर्मल रामरतन अग्रवाल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, विनोद सिंघानिया, पवन सिंघानिया मोयरा के आतिथ्य में शनिवार को सुबह 9 बजे अग्रसेन भवन पर होगा।

*वैश्य घटकों द्वारा पुष्पांजलि*- इस अवसर पर शहर के प्रमुख वैश्य घटकों, दिगम्बर जैन सामाजिक ससंद के प्रमुख राजकुमार पाटोदी, खंडेलवाल समाज के प्रमुख अशोक खंडेलवाल, पोरवाल जांगड़ा समाज के सुभाष धनोतिया, अग्रवाल समाज के राजेश बंसल, शिव जिंदल, माहेश्वरी समाज के रामस्वरूप धूत एवं मुकेश असावा, पोरवाल पुरवार समाज के सीए संजीव गुप्ता, मेढ़तवाल समाज के शक्तिनाथ गुप्ता, श्वेताम्बर जैन समाज के विजय मेहता एवं ललित छल्लानी, गहोई वैश्य समाज के प्रवीण नीखरा, अ.भा. नागर चित्तौड़ा वैश्य समाज के राजेन्द्र महाजन, रमेशचंद्र महाजन, अ.भा. गंगराड़े पोरवाल समाज के सुरेन्द्र गंगराड़े एवं शक्तिसिंह मंडलोई, विजयवर्गीय समाज के सुरेश विजयवर्गीय, विशा नागर वणिक समाज के शैलेष नागर तथा अ.भा. पोरवाल महासंघ के लक्ष्मीनारायण गुप्ता सहित विभिन्न वैश्य घटकों के स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित होकर ब्रह्मलीन रमेशजी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित करेंगे।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button