
कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के स्वच्छता, पर्यावरण, संगीत एवं रेडियो प्रेमी प्रवीण श्रीमाली निमाड़ की सुरीली धड़कन आकाशवाणी खण्डवा पर रविवार को प्रातः सात बजे इस केंद्र के लोकप्रिय कार्यक्रम “हमारे श्रोता” में अपने ‘मन की बात’ रखेगे।
कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम एफएम बेंड 101.2 मेगा हर्ट्स पर तथा मोबाइल एप पर भी सुना जा सकता है । उल्लेखनीय हैं कि श्रीमाली विगत 38 वर्षों से विभिन्न आकाशवाणी केंद्रों से निरन्तर रूप से जुड़े हुए हैं।
श्रीमाली ने सभी इष्टमित्रों से कार्यक्रम सुनने की विनम्र अपील की हैं।



