विविध

लिली डावर को मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का ” सेवा रतन अवॉर्ड “2025

सेवा रतन अवॉर्ड "2025

लिली डावर को मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का
” सेवा रतन अवॉर्ड “2025

इंदौर: शहर की जानी मानी शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ लिली संजय डावर को मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा बेस्ट अचीवर्स अवार्ड ,सेवा रतन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की सी ई ओ सुश्री सुष्मिता डे ने बताया कि लिली डावर को ये सम्मान उनके विगत 30 वर्षों से शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।ज्ञात हो कि मानव सेवा प्रकल्प “संजय स्पंदन”की संस्थापक संयोजक ,शिक्षा क्षेत्र में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य लिली डावर द्वारा वर्तमान में शासकीय अहिल्या पुस्तकालय का भी कायाकल्प कर निरंतर सृजनात्मक एवं नवाचारी कार्य किए जा रहें हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके वरिष्ठ अधिकारी,रवि आत्रोलिया पूर्व डएस पी, राजेश शर्मा, प्रमोद दिक्षित एवंसहयोगी एवं साथियों ने बधाई दी है

Show More

Related Articles

Back to top button