
सेंधवा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार किला परिसर स्थित न्यायालय प्रांगण में योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति सेंधवा की अध्यक्ष एवं प्रथम जिला न्यायाधीश सेंधवा श्रीमती दीपिका मालवीय,द्वितीय जिला न्यायाधीश सेंधवा श्री आदेश कुमार मालवीय,न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा श्री शुभम मोदी,न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा नगीना मरावी और न्यायिक कर्मचारी तथा अपर लोक अभियोजक श्री नारायण जाधव, असि.लीगल डिफेंस काउंसिल श्री कैलाश तरोले उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सिविल जज श्री शुभम मोदी द्वारा योग कराया गया एव उपस्थित अधिकारियों एव कर्मचारियों को योग से जीवन में होने वाले फायदों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हम सब योग के माध्यम से अपने शरीर्वको स्वास्थ्य एव निरोगी रख सकते है आज पूरा विश्व योग से होने वाले फायदों को जान कर योग को अपना रहा है।



