विविध

सेंधवा; चाटली मण्डल केकार्यकर्ता सम्मेलन में 20 पंचायतों से 500 से अधिक कार्यकर्ता हुए शामिल

सेंधवा। पानसेमल विधानसभा के चाटली मण्डल मे मंगलवार को पीपलधार मे हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। लगभग 20 पंचायत के 500 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसमे केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। हर ग्राम मे ज़न ज़न तक कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को देने का दायित्व दिया गया। साथ ही लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर कार्य कर मतदान को शत प्रतिशत करवाने की भी बात कही गई। पलायन कर गए ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने की जिम्मेदारी भी कार्यकताओं को दी गई। साथ ही जिन ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं का अभी तक लाभ नहीं मिल पाया, उनको भी सरकार की सभी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी जाए। जिसे की उनको भी योजना का लाभ मिल सके।

IMG 20240416 WA0082

इस दौरान पानसेमल विधायक श्याम बर्डे, प्रदेश कार्यकारी सदस्य लोकेन्द्र शुक्ला, सचिन चौहान जिला मंत्री, राजेन्द्र सितोले वरिष्ठ नेता, हितेंद्र हरसोला , मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, मण्डल उपाध्यक्ष बजारिया भाई रावत , सरपंच सरिता खारते , गजानन भाई, जीतू जेन , पप्पू प्रजापति , कलिम मंसूरी , अजहर मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

IMG 20240416 WA0083

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button