बड़वानी नगर गौरव महोत्सव का हुआ शुभारंभ, प्रथम दिन निकाली गई बाईक रैली और मॉ नर्मदा तट पर किया गया श्रमदान

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा बड़वानी गौरव महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को किया गया । शुभारंभ अवसर पर निकाली गई बाईक रैली में केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल भी शामिल होकर नगरवासियो के साथ बाई पर सवार होकर राजघाट पहुंचे । शहर के कारंजा चौहारा से प्रारंभ हुई बाईक रैली मोटी माता चौक, एमजी रोड से होते हुये जब रणजीत चौक पहुंची रैली का स्वागत फूलो की वर्षा तथा भारत माता की जय व नर्मदा हर के जयघोष के साथ किया गया ।

केबिनेट मंत्री व नगर पालिका अध्यक्ष ने शहरवासियो के साथ किया श्रमदान
बड़वानी नगर गौरव महोत्सव के तहत केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल व नगर पालिका बडवानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान ने शहर वासियो के साथ मिलकर मॉ नर्मदा तट पर श्रमदान किया । इस दौरान उन्होने सभी से अपील की कि मॉ नर्मदा हमारी जीवनदायिनी मॉ है, अतः मॉ नर्मदा के जल में मॉ नर्मदा तट पर इधर-उधर वस्तुए, कपडे, पालिथिन व पूजन सामग्री न फैंके । पूजन सामग्री विसर्जन व कचरा हेतु अलग-अलग स्थान निर्धारित किया गया है। वही पर हम सामग्री व कचरा डाले ।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, नगर पालिका बड़वानी उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार, एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर, बड़वानी नगर पालिका सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, नगर पालिका बड़वानी के विभिन्न वार्डो के पार्षदगण, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगत सहित शहरवासी उपस्थित थे ।
