इंदौर। सीएम हेल्प लाइन में अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक उत्कृष्ट कार्य करने पर शाजापुर के कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने अधीक्षण अभियंता श्री सुनील पटेल को सोमवार को शाजापुर कलेक्टर कार्यालय में विशेष रूप से सम्मानित किया। बारह माह में शाजापुर वृत्त सीएम हेल्प लाइन में ऊर्जा विभाग की ग्रेडिंग में सात बार प्रथम एवं पांच बार दूसरे स्थान पर रहा। जनवरी से मार्च तक सतत तीन बार प्रथम स्थान मिला। शाजापुर जिले की इस उपलब्धि पर मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान ने बधाई दी है।