
सर्व ब्राह्मण समाज का अ.भा. युवा-युवती परिचय सम्मेलन 7 जन. को खालसा कालेज परिसर में
अब तक 700 प्रविष्ठियां प्राप्त – देशभर से आएंगी तीन हजार से अधिक प्रविष्ठियां – बहुरंगी परिचय पुस्तिका भी
इंदौर, । आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा-युवती परिचय सम्मेलन की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। यह आयोजन रविवार, 7 जनवरी को राज मोहल्ला स्थित खालसा कालेज परिसर में होगा। यह ब्राह्मण समाज का पहला ऐसा परिचय सम्मेलन है, जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों के प्रत्याशियों की औसतन तीन हजार से अधिक प्रविष्ठियां हर वर्ष प्राप्त होती हैं। इस बार भी तीन हजार से अधिक प्रविष्ठियां आने की उम्मीद है। अब तक 700 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं।
न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा एवं पं. सुरेश शर्मा काका ने बताया कि सम्मेलन के लिए न्यास के भरत मार्ग नलिया बाखल स्थित कार्यालय पर प्रतिदिन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक हुई बैठकों में देश के लगभग सभी बड़े शहरों में प्रविष्ठियां प्राप्त करने हेतु केन्द्र स्थापित करने और बहुरंगी परिचय पुस्तिका के प्रकाशन की तैयारियों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा चुके हैं। सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष पं. शर्मा ने परिचय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हर बार इस परिचय सम्मेलन में उच्च शिक्षित, स्वरोजगार में स्थापित एवं आईटी प्रोपेशनल्स के साथ ही डाक्टर्स, इंजीनियर्स, एमबीए, एमसीए एवं देश –विदेश में कार्यरत प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां प्राप्त होती है। परिचय सम्मेलन की तिथि घोषित होते ही पहले दिन से ही प्रविष्ठियां मिलने का क्रम शुरू हो जाता है। इस बार भी अब तक करीब 700 प्रविष्ठियां ऑनलाइन मिल चुकी हैं। देश के अनेक शहरों में प्रविष्ठियां प्राप्त करने के लिए केन्द्र भी स्थापित किए जा चुके हैं। सम्मेलन में समस्त ब्राह्मण प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां स्वीकार की जा रही हैं। अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 तय की गई है। जिन प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां निर्धारित समय पर प्राप्त होंगी, उनके सचित्र विवरण बहुरंगी परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किए जाएंगे। ब्राह्मण समाज के सभी प्रतिष्ठित समाजसेवी भी इस परिचय सम्मेलन में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। ब्राह्मण गौरव विधायक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में पिछले 20 वर्षों से परिचय सम्मेलन का यह सिलसिला निर्बाध (कोरोना काल छोड़कर) चला आ रहा है। इस बार भी प्रत्याशियों के उत्साह को देखते हुए लगता है कि सम्मेलन में तीन हजार से अधिक प्रविष्ठियां देश के कोने-कोने से बल्कि विदेशों में कार्यरत प्रत्याशियों से भी प्राप्त होगी।