इंदौर

नशीले उत्पादों पर हो 50% जीएसटी -डॉ. संतोष वाधवानी

नशे संबंधित उत्पाद सिगरेट, तंबाकू इत्यादि पर काफी हद तक रोक लगने की संभावना है

नशीले उत्पादों पर हो 50% जीएसटी -डॉ. संतोष वाधवानी

इंदौर भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि डॉ. संतोष वाधवानी ने नशीले उत्पादों पर 50% जीएसटी किए जाने की मांग की है, इसके बदले दूध एवं दूध उत्पादन पर 5% जीएसटी समाप्त किया जाए। ऐसा किए जाने के पीछे तर्क बताते हुए डॉक्टर वाधवानी ने कहा है कि इससे नशे संबंधित उत्पाद सिगरेट, तंबाकू इत्यादि पर काफी हद तक रोक लगने की संभावना है जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है।

डॉ संतोष वाधवानी ने बताया कि जीएसटी चार मुख्य दरों में विभाजित है:- 0%: आवश्यक वस्तुएं (जैसे अनपैक्ड अनाज, दालें आदि), 5%: कुछ आवश्यक वस्तुएं और सामान्य उपयोग की चीजें, 12%: औद्योगिक उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ,18%: उपभोक्ता वस्तुएं और गैर-जरूरी उत्पाद,28%: लक्जरी और उच्च वर्ग की वस्तुएं

यदि जीएसटी काउंसिल द्वारा 50% का स्लैब लागू किया जाता है तो यह एक नया स्लैब होगा।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button