सफाई कर्मियों को स्थाई किया जाएगा – संजय शुक्ला
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की पत्नी अंजली शुक्ला ने भी कल वार्ड क्रमांक 10 में ही जनसंपर्क किया ।

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर नगर निगम में काम करने वाले सभी सफाई कर्मियों को स्थाई किया जाएगा । कांग्रेस की मंशा इन सभी सफाई मित्रों के जीवन में सुख, चैन और खुशी लाने की है ।
शुक्ला कल वार्ड क्रमांक 10 के जनसंपर्क के दौरान आयोजित की गई नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने नुक्कड़ सभा में कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो इस सरकार के द्वारा कर्मचारियों को नियमित करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया था । कांग्रेस की सरकार के गिरने के बाद भाजपा की सरकार ने इस सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया ।
शुक्ला ने कहा कि सफाई कर्मियों के प्रति भाजपा में कितनी सद्भावना है इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमेशा जब स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम आता है और इंदौर नंबर एक पर आता है तो सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹10000 दिए जाते हैं । पिछले साल जब इंदौर में स्वच्छता का छक्का लगाया था तो उसके बाद की ₹10000 की राशि उन्हें आज तक नहीं मिल सकी है ।
अंजली शुक्ला ने किया महिलाओं से संवाद
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की पत्नी अंजली शुक्ला ने भी कल वार्ड क्रमांक 10 में ही जनसंपर्क किया । उन्होंने वाल्मीकि कालोनी से अपने जनसंपर्क की शुरुआत की । इस दौरान घर-घर जाकर उन्होंने महिलाओं से संजय शुक्ला को विजई बनाने की अपील की । इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को बताया कि अब चुनाव सामने आ गए इसलिए भाजपा के द्वारा लालच देने और डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है । आपको भाजपा के शिकंजे में नहीं फंसना है ।