विविध
केंद्रीय जेल इंदौर में स्वच्छता अभियान
निगम इंदौर की टीम के सहयोग से संपूर्ण जेल परिसर में जेल स्टाफ तथा जेल स्टाफ तथा बंधिया के सहयोग से गहन स्वच्छता कार्य

केंद्रीय जेल इंदौर में स्वच्छता अभियान

इंदौर। केंद्रीय जेल इंदौर में जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा अभियान के तरतामय में केंद्रीय जेल इंदौर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम इंदौर की टीम के सहयोग से संपूर्ण जेल परिसर में जेल स्टाफ तथा जेल स्टाफ तथा बंधिया के सहयोग से गहन स्वच्छता कार्य किया गया इस सेवा पखवाड़ा अभियान की थीम

सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास तथा वोकल फॉर लोकल के उद्घोष के साथ संपूर्ण अभियान को बड़े ही जोश औ खरोश के साथ मनाया गया इस अवसर पर अप जेल अधीक्षक श्री इंदर सिंह नागर श्री संतोष लाडिया वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक दांगी तथा जेल सुरक्षा स्टाफ की भागीदारी सराहनीय रही



