
शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ – कथा प्रसंगानुसार उत्सव भी मनाएंगे
इंदौर, सदर बाजार मेनरोड पर 18 से 24 जनवरी तक रावतपुरा सरकार रविशंकर महाराज की प्रेरणा से जगदगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य महाराज के परम शिष्य, वृंदावन के दीनबंधु दास महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा का पावन अनुष्ठान प्रतिदिन दोपहर 1.30 से 5.30 बजे तक होगा। इसका शुभारंभ 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे मंगल कलश यात्रा के साथ होगा। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 22 जनवरी को इंदौर में भी कथा स्थल पर भव्य आतिशबाजी, फूलों की वर्षा एवं महाआरती के आयोजन होंगे।
संयोजक अजयसिंह बबली ठाकुर ने बताया कि श्रीराम कथा में 18 जनवरी को पहले दिन रामकथा महात्मयम, 19 को राम नाम महिमा, सती चरित्र, शिव विवाह, 20 को नारद मोह एवं श्री राम जन्म, 21 को श्रीराम विवाह, 22 को वन गमन एवं अहिल्या उद्धार, 23 को श्रीराम राज्याभिषेक तथा 24 जनवरी को पूर्णाहुति होगी। कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए समुचित बैठक व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, रोशनी, निशुल्क वाहन पार्किंग एवं अन्य समुचित प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान शहर के अनेक संत-विद्वान भी कथा श्रवण के लिए पधारेंगे। सदर बाजार क्षेत्र में दिव्य राम कथा का यह पहला अवसर होगा। अयोध्या में श्रीराम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ प्रसंग पर यह आयोजन होगा। अयोध्या में जिस वक्त 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, यहां भी कथा स्थल पर भव्य आतिशबाजी, पुष्प वर्षा एवं महाआरती के दिव्य आयोजन किए जाएंगे।



