बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा नपा और मॉर्निंग ग्रुप ने घट्टया पट्टया नाले की सफाई कर निकाला 5 ट्रॉली कचरा

सेंधवा।
मप्र स्थापना दिवस पर सेंधवा नगरपालिका ने स्वच्छता अभियान से की कार्यक्रमों शुरुआत की। मॉर्निंग ग्रुप के सहयोग से शहर के निकट स्थित छोटा घट्टया पट्टया नाले की सफाई करते हुए 5 ट्रॉली कचरा निकाला गया। सेंधवा नगर पालिका और मॉर्निंग ग्रुप द्वारा निवाली रोड स्थित छोटे घट्टया पट्टया नाले पर स्वच्छता अभियान चलाकर नाले की साफ सफाई की गई। नगरपालिका ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सात दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाई है। जिसके तहत एक नवंबर की सुबह निवाली रोड स्थित छोटे घट्टया पट्टया नाले की साफ सफाई की गई। लोगों द्वारा नाले के बहते पानी में पूजन सामग्री व अन्य कचरा डाल देने से पानी दूषित हो रहा था। नगर पालिका ने नाले की सफाई का जिम्मा लिया। इस कार्य के लिए मॉर्निंग ग्रुप के सदस्य आगे आकर नपा के कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान में सहयोग प्रदान किया।
IMG 20221101 WA0021
नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी ने कहा कि स्थापना दिवस पर नपा द्वारा 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है। आज छोटे घटया पट्टिया नाले की सफाई में मॉर्निंग ग्रुप की सहभागिता से आमजन को भी प्रेरणा मिलेगी। हम जन सहयोग से नगर में भी स्वच्छता अभियान चलाएंगे। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम नही है। यह हम सब के लिए गौरव का विषय है। जिसे हमें मिलकर स्थापना दिवस मनाना चाहिए। सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि स्थापना दिवस पर नपा ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है।
IMG 20221101 WA0019
इस दौरान प्रकाश निकुम, गिरधारी गोयल, गिरीश दर्शे, राजेश मिश्रा, मनोज शिम्पी, दिनेश अग्रवाल, महेश खंडेलवाल, विनोद शर्मा, श्याम रावल, सुरेश टंडन, सुभाष शर्मा, अनिल सिंधाने, कैलाश वैष्णव, मोहन धामोने, अभिषेक पाटीदार, अमित जाधव आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button