
इंदौर । श्री राम के जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का रविंद्र नाट्य ग्रह में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में विश्व ब्राह्मण समाज संघ एवम् मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद के श्री योगेंद्र महंत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् मध्य प्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने शाल,श्रीफल,उत्तरीय,पुष्प माला एवम् वेद मंगल मंत्रों के साथ।अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिन्दित किया।इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा ,अन्ना महाराज सहित अनेकानेक संत महात्मा।एवम् विद्वादजन उपस्थित थे। राय ने आचार्य शर्मा वैदिक एवम् श्री योगेंद्र महंत को अयोध्या ।आमंत्रित किया