विविध

श्री बालाजी गणेश मारवाड़ी उ मा. कन्या विद्यालय की छात्रा परिषद के चुनाव संपन्न

श्री बालाजी गणेश मारवाड़ी उ मा. कन्या विद्यालय की छात्रा परिषद के चुनाव संपन्न

इंदौर । श्री बालाजी गणेश मारवाड़ी उ मा. कन्या विद्यालय की छात्रा परिषद के चुनाव उत्साह पूर्ण माहौल मे संपन्न हुए छात्राओं के तीन पेनल चुनाव मैदान मे थे तीनो पेनल मे से सर्वश्रेष्ठ छात्राओं का बहुमत से चुनाव हुआ एवं छात्राओं ने हर्षध्वनि से परिणामो का स्वागत किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बीना मालानी शर्मा एवं प्रबंध समिति की श्रीमती नीताजी शाहरा की उपस्थिति मे अध्यक्ष विनोद छाबसरिया ने नवनिर्वाचित छात्रा परिषद को पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
शपथ अधिकारी विनोद छाबसरिया ने कहा कि नव निर्वाचित छात्राएं स्वयं की पढ़ाई के साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की छात्राओं को भी पढ़ाना चाहिए , क्योंकि हर वर्ग की लड़किया शिक्षित होकर परिवार का पालन पोषण कर सके। सक्षम परिवार से ही समाज व प्रदेश की उन्नति संभव होगी।

विद्यालय की चुनाव समिति एवं संयोजिका श्रीमती रजनी जैन ने उ. मा. विभाग से कु. पावनी प्रवीण पुरोहित को अध्यक्षा एवं कु. आयुषी महेंद्र सोनारतिया को उपाध्यक्षा के पद पर मनोनीत किया साथ ही प्राथमिक विभाग से छात्राध्यक्षा के पद पर कु. तनिष्का विनोद शर्मा एवं कु. अवनी रवि सोनी को उपाध्यक्षा के पद पर मनोनीत किया
छात्रा परिषद के पदाधिकारियों के नाम निम्नानुसार है
छात्राध्यक्षा — पावनी प्रवीण पुरोहित
छात्राउपाध्यक्षा — आयुषी महेंद्र सोनारतिया
प्रातः विभाग अध्यक्षा — तनिष्का विनोद शर्मा
प्रातः विभाग उपाध्यक्षा — अवनी रवि सोनी
निर्वाचित सचिव —
अनुशासन समिति — पलक विकास सोनी
स्वच्छता समिति — पायल विनोद सोनी
उत्सव समिति — सानिया योगेश यादव
साहित्य समिति — इशमित मनिन्दर कौर
जीवन ज्योति समिति — कृतिका विकास दुबे
सामान्य ज्ञान समिति — कामिनी रविकांत शर्मा
सूचना प्रसारण समिति — अक़्सा मो. इदरीश
क्रीड़ा समिति — दर्शना मुकेश सोलंकी
खान पान समिति — प्रियांशी सुभाष पुरोहित ।

संलग्न फोटो , शपथ अधिकारी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाते हुए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button