इंदौर, । श्री अग्रवाल मैत्री संघ विजय नगर की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह समाजसेवी किशोर गोयल, जगदीश बाबाश्री, श्रीमती पुष्पलता के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों ने वर्ष 2024-25 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पवन गर्ग, सचिव नरेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल सहित नई कार्यकारिणी के सदस्यों को समाजसेवा की शपथ दिलाई। अतिथियों ने बंजर पहाड़ी को हरे-भरे केशर पर्वत में बदलने के डॉ. शंकर लाल गर्ग के पुरुषार्थ की खुले मन से प्रशंसा करते हुए युवा पीढ़ी को भी उनसे प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस उपलक्ष्य में संस्था के समन्वयक रमेश बंसल के मार्गदर्शन में श्री श्रीविद्याधाम पर गोसेवा कर सदस्यों ने अनाथ बच्चों को भोजन भी परोसा। संस्था के पूर्व अध्यक्ष जी.एस. अग्रवाल, लोकेश दादू, मीना गर्ग एवं अन्य पदाधिकारियों ने भविष्य में भी होने वाली सभी गतिविधियों में हर संभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। नए सचिव नरेन्द्र अग्रवाल ने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष्य में विजय नगर क्षेत्र में भी सभी समाजबंधुओं से घर-घऱ राम लला का उत्सव मनाने, दीप जलाने पर सबके प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन आभा गोयल एवं संदीप गोयल ने किया। आभार माना विवेक अग्रवाल ने। कार्यक्रम में विभिन्न अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close




