बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। आगामी त्योहारों को लेकर बड़वानी पुलिस सतर्क, शांति समिति की बैठक आयोजित

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले में आगामी महाशिवरात्रि, भगोरिया, अंबेडकर जयंती, होलिका दहन, धूलंडी, रंग पंचमी एवं ईद-उल-फितर जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। सभी को सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश दिए गए।

महत्वपूर्ण बिंदु-
-ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय किया गया, ताकि वे त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

-साइबर अपराध से बचाव, सृजन अभियान, महिला एवं बाल सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने की अपील
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी त्योहारों को परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार मनाएं और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।
df1f5224 9ca9 4b7e aaf9 7d4d14dd72d9
f4fe651a 3540 409a 8b4a e2e94ed1ead4
79c5fe96 7cfc 4ed8 b368 af70f5650a59
3e6a3f58 40ff 4196 b7f1 0be869e8193a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!