शिवराज सरकार की विफल नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का जंगी धरना प्रदर्शन 24 को रीगल के सिंगापुर मार्केट पर
भाजपा की वर्तमान सरकार को पूर्व करने के लिए यह धरना प्रदर्शन आयोजित होगा~महेंद्र जोशी
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर ~ शहर कांग्रेस के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इंदौर शहर जिला कांग्रेस के प्रभारी श्री महेन्द्र जोशी जी की अध्यक्षता में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ एक विशाल धरना प्रदर्शन 24 जून को सुबह 10 बजे रीगल चौराहा पर सिंगापुर मार्केट पर आयोजित किया जाना है।
महेंद्र जोशी ने कहा की धरना प्रदर्शन के मुख्य बिंदु इस प्रकार है। पिछले दिनों थोड़ी सी आंधी तूफान में उज्जैन के महाकाल मंदिर में भ्रष्टाचार एवं घोटाले से निर्मित सप्त ऋषियों की छह मूर्ति गिरकर खंडित हो जाना।12 जून को सतपुड़ा भवन में आग लगने से जनता के 20 करोड़ का नुकसान और भ्रष्टाचार की फाइलें जलकर राख हो जाना।प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती। प्रदेश में व्यापक भारी भ्रष्टाचार घोटाला बढ़ती महंगाई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि बेरोजगारी, महिलाओं एवं अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुवे प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा की भाजपा की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा।महंगाई,भ्रष्टचार,अनाचार के खिलाफ कांग्रेस अपने सिद्धांत और अपनी विचारधार के अनुसार मध्यप्रदेश की जनता को जागरूक करना है,वर्तमान की भाजपा सरकार को भूतपूर्व करने के लिए धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना हैं ।
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चोकसे ने कहा की नगर निगम द्वारा बढ़ाए जा रहे टैक्स के खिलाफ 27 जून को नगर निगम एवं महापौर का घेराव किया जायेगा।यह विरोध प्रदर्शन जब तक हमारी मांग नही मानी जाएगी तब तक चलेगा।
बैठक का संचालन संजय बाकलीवाल ने किया एवं अंत में कांग्रेस नेता अनिल यादव के पिताश्री, देवेन्द्र यादव के भाई एवं पूर्व पार्षद बंते यादव जी को दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी। जौहर मानपुरवाला