
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना श्रमिकों को संकट की घड़ी में संबल प्रदान कर रही है। योजना के तहत योजना में पंजीकृत श्रमिक की सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये एवं दुर्घटना मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये की राशि उनके परिजनों को प्रदाय की जाती है।
योजना के तहत बड़वानी निवासी श्रीमती मीना पति दीपक काकेश्वर बताती हैं कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत उनके पति का संबल कार्ड था पति की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि मिली। राशि से वह अपने कोई व्यापार शुरू करेगी एवं बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पैसा बचाकर रखेगी। दुःख की घड़ी में वित्तीय आर्थिक सहायता देने एवं योजना के लिए वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उत्थान तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है श्रम विभाग द्वारा योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाता है।