
सेंधवा – भारत नशा मुक्ति अभियान के तहत सेंधवा में पिछले कई दिनों से श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा प्रेमसुख हॉस्पिटल एवं नशा मुक्ति केंद्र पर शराब मुक्ति हेतु कई शिविर निशुल्क आयोजित किए जा रहे हैं दिनांक 26 मई सोमवार को भी शराब मुक्ति हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड इन्वेस्टिगेशन एवं दवाई वितरण शिविर आयोजित किया जा रहा है शिविर का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक प्रेमसुख हॉस्पिटल एवं नशा मुक्ति केंद्र संत विनोबा मार्ग सेंधवा में आयोजित होगा। इस शिविर में जो व्यक्ति शराब का नशा छोड़ना चाहते हैं वह अपने घर से कोई एक समझदार व्यक्ति को साथ में अपने आधार कार्ड सहित लेकर आए। इस प्रकार के नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन करने का ग्रुप का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त नशे की एक बुराई को कुछ हद तक समाप्त करना है साथ ही नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान से नई पीढ़ी को नशे से बचने हेतु समझाइश देना भी है वर्तमान में जिस प्रकार से विभिन्न नशे की आदत फैशन का रूप लेती जा रही है वह नई पीढ़ी के विकास में बाधा बनती जा रही है। पिछले शिविरों में जिन लोगों द्वारा शराब मुक्ति हेतु दवाइयां ली गई थी उससे कई लोगों की शराब छूट गई एवं बहुत अच्छे परिणाम आए हैं। यह जानकारी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एम. के. जैन, परेश सेठिया एवं मितेश बोकडिया ने दी।