मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; बैठक में वैश्य समाज के दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर बनाई रूपरेखा

वैश्य समाज का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन 21 और 22 दिसंबर को

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। वैश्य समाज का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन जिला बड़वानी की सेंधवा तहसील में दिनांक 21 और 22 दिसंबर को होने जा रहा है। परिचय सम्मेलन के संबंध में आवश्यक बैठक बुधवार शाम को आयोजित की गई। बैठक में संभाग प्रभारी रमेश गुप्ता, अरविंद बागड़ी, संभाग अध्यक्ष ओम खंडेलवाल, जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन, कार्यक्रम के संयोजक राजेश गर्ग, महिला इकाई की जिला अध्यक्ष गायत्री गुप्ता एवं सेंधवा तहसील अध्यक्ष मनीष मंडोरा मंचासिन थे। बैठक में जिला कार्य समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, तहसील अध्यक्ष तहसील पदाधिकारीयो के साथ सेंधवा नगर के सभी घटक समाज के पदाधिकारी,सदस्य एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ती उपस्थित रहे बैठक में पदाधिकारी ने अपने अनुभव व सुझाव साझा किये।

638447d5 61ed 4fe9 bd8c d03ef9662c82


संयोजक राजेश गर्ग ने बैठक में परिचय सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसंबर को सेंधवा शहर में शाम 5 बजे विशाल एकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 3000 से अधिक समाज बंधु उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में व्यवस्था को लेकर, पांडाल व्यवस्था, पूछताछ, चिकित्सा, आवास व्यवस्था, समन्वय, पंजीयन आदि समितियां में समय दानि बंधुओ के नाम सुनिश्चित किए गए। व्यवस्था में अनुभव के आधार पर दायित्व सौंपे जायेंगे।
साथ ही तहसीलों से परिचय फॉर्म जमा किए गए। साथ ही तहसील में अधिक से अधिक फार्म भरवाने का आग्रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

9a5d6a12 e032 4f19 a5bf f1fb57afc88e


उपरोक्त अतिथियों के द्वारा वैश्य समाज के महत्व को रखते हुए कहा गया कि वैश्य बंधु देश के आर्थिक विकास में 85 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। बड़वानी जिले में वैश्य महासम्मेलन लगातार सक्रिय भूमिका निभाते आ रहा है। इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से वैश्य समाज में नई ऊर्जा जागृति का संचार होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नीलेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवी महालक्ष्मी माता के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया गया।

a4e1940d e627 44fa a3c0 9d2175f3ed69
03acf6f5 ae6d 4557 a9e1 a24785664360
9e5bb4e1 73a9 4005 b124 6ae65312499b

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!