इंदौर। विधायक संजय शुक्ला आज सुबह दलाल बाग के उस कथा स्थल पर पहुंच गए जहां पर आज से उनके द्वारा 16 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था । इस आयोजन में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कार जया किशोरी जी भी इंदौर पहुंच गई थी । प्रशासन और भाजपा की बदनियति के कारण शुक्ला के द्वारा इस आयोजन को निरस्त करने का ऐलान किया गया था । इसके बावजूद जो श्रद्धालू आज कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं । उन श्रद्धालुओं से मिलने के लिए विधायक संजय शुक्ला भी वहां पहुंच गए हैं । उनके द्वारा श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें उन स्थितियों की जानकारी दी जा रही है जिसके चलते हुए इस कथा को निरस्त करना पड़ा ।
Related Articles
Check Also
Close