
सेंधवा।
सेंधवा ब्लॉक की वरला तहसील अंतर्गत ग्राम बलवाड़ी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सोमवार सुबह एक शिक्षक का शव खिड़की से फंदे पर लटका मिला है। घटना के बाद स्कूल में सनसनी फैल गई। बता दे 11 दिन पूर्व स्कूल से अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों के द्वारा पंचनामा बनाकर शिक्षक को नोटिस दिया गया था। जिसके 9 दिन बाद बलवाड़ी स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में उक्त षिक्षक का शव खिड़की से बंधे फंदे पर मिला है।
सूचना पर वरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए वरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पीएम कर शव परिजनों को दिया गया।
चिखली ब में पदस्थ था शिक्षक-
जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक प्रवीण (37) पिता महादेव प्राथमिक स्कूल चिखली ब में पदस्थ था। जिसका शव हायर सेकेंडरी स्कूल बलवाड़ी के पीछे कमरे की खिड़की से लटका देखा गया। स्कूल के शिक्षक और ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना वरला थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और ष्षव को पीएम के लिए अस्पताल भेज कर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
वरला थाने के एसआई विकास बेनल ने बताया कि मृतक की पहचान शासकीय शिक्षक प्रवीण पिता महादेव के रूप में हुई है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
एसआई विकास बेनल ने बताया कि पुलिस को प्रवीण के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।