बड़वाह। कस्बा पंचायत सरपंच ने पूर्व सरपंच एवं सचिव पर फर्जी तरीके से भुगतान मामलों की शिकायत की…टैक्टर ट्राली नहीं फिर रेती गिट्टी का कर दिया भुगतान…

कपिल वर्मा बड़वाह। कस्बा पंचायत महिला सरपंच चेतना राजेश पाटीदार व सचिव बाबूलाल सिटोले ने मंगलवार को जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कंचन डोंगरे को शिकायती आवेदन दिया हैं।
जिसमें उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के पहले वर्ष 2017 के सरपंच व सचिव द्वारा नियम विरुद्ध बिना GST बिना फर्म एजेंसी के संतोष मालवीय व अन्य लोगों के खाते में फर्जी तरीके से लाखों रुपए का भुगतान कर भ्रष्टाचार करने की मय दस्तावेजों के साथ शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पाटीदार व सिटोले ने बताया कि बड़वाह कस्बा पंचायत के पूर्व सचिव सुनील प्रजापत द्वारा शासन के पोर्टल पर 2017 में पदस्थ सरपंच अफसाना बानो के कार्यकाल में अपना स्वयं का गलत तरीके से मोबाइल नंबर दोनों स्थानों पर नियम विरुद्ध दर्ज किया है। पूर्व सरपंच और सचिव सुनील प्रजापत ने मिलकर संतोष मालवीय और अन्य लोगों को फर्जी भुगतान कर लाखों की राशि का फर्जीवाड़ा किया है।
वही संतोष मालवीय ने नर्मदे हर के नाम से 1 लाख 21 हजार 176 रुपए का बिल लगाया गया है लेकिन नर्मदे हर के नाम से फोटो कॉपी की दुकान संचालित हो रही है। लेकिन संतोष मालवीय ने स्वयं के नाम से सीमेंट के बिल का भुगतान किया हैं। संतोष मालवीय के भाई का लड़का रोहित के नाम से मजदूरी का 47 हजार 9 सो 88 रुपए का भुगतान किया गया है। लेकिन मजदूरी बिल की जगह पासबुक पोर्टल पर अपडेट की गई है। जो मजदूरी का काम नहीं करता है।
सरपंच चेतना पाटीदार ने अपनी शिकायत में बताया कि जिनके पास टैक्टर वाहन नहीं है और जो व्यक्ति काफी वर्षों से मजदूरी कर अपने घर का लालन पालन कर रहा है। उन व्यक्तियों के नाम से रेती और गिट्टी सप्लाई की राशि भुगतान किया गया हैं।
शिकायत को लेकर जनपद पंचायत सीईओ कंचन डोंगरे ने कहा कि वर्तमान सरपंच ने पूर्व सरपंच सचिव के फर्जी भुगतान की शिकायत की गई है,जिसको जिला पंचायत के सीईओ को जांच के लिए भेजा जाएगा। उनके द्वारा जांच की जाएगी।