
इंदौर,। अयोध्या धाम मे सोमवार को राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य, दिव्य और नव्य रामलला मंदिर में दिव्य जीवंत प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ प्रसंग पर विमानतल मार्ग स्थित श्री श्री विद्याधाम पर चल रहे तीन दिवसीय रामोत्सव का समापन सुबह विराट प्रभातफेरी के साथ हुआ। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान आदि के श्रृंगार में आए बच्चों को पुरस्कृत और सम्मानित भी किया गया। अखंड रामायण पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा के 1100 सामूहिक पाठ भी किये गए।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा, पं. राजेश शर्मा, राजेन्द्र महाजन, श्रीमती रेणु गुप्ता एवं सुश्री उमा शुक्ला ने बताया कि सभी देवालयों में आकर्षक एवं मनोहारी पुष्प श्रृंगार तथा विद्युत सज्जा, एलईडी पर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण, मंदिर परिसर मे इन्द्रधनुषी रांगोली के साथ हजारों दीपों से दीपदान करने जैसे अनेक उत्सव मनाए गए। सुबह से शाम तक पांच हजार से अधिक भक्तों ने आश्रम परिसर पहुंचकर अपनी खुशियां व्यक्त की। हनुमानजी सहित सभी देवी-देवताओं को 56 भोग समर्पित कर प्रसाद वितरण भी किया गया।