
विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाएंगे
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा । विकास के नाम पर निजी क्षेत्र को ठेका देकर जनता का आर्थिक शोषण नहीं करने दिया जाएगा ।
पटेल कल जनसंपर्क के दौरान स्थान स्थान पर नागरिकों से चर्चा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पिपलियाहाना फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे खेल गतिविधियों के लिए स्थान का विकास किया गया । यह एक अच्छा कदम है । इन गतिविधियों के संचालन का कार्य निजी क्षेत्र के ठेकेदार को दे दिया गया । जो कि अब लोगों से खेलने के आवाज में ₹100 प्रति घंटा का शुल्क ले रहे हैं । इस तरह से जनता के आर्थिक शोषण को स्वीकार नहीं किया जाएगा । हम विकास चाहते हैं लेकिन विकास के नाम पर लोगों का शोषण हमें मंजूर नहीं है । पूरे विधानसभा क्षेत्र के व्यवस्थित विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा । फिर उसे प्लान के हिसाब से विकास को अंजाम दिया जाएगा ।
पटेल जब मुसाखेड़ी स्थित खाती मोहल्ले में जनसंपर्क के लिए पहुंचे तो वहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी की । सर्वप्रथम खाती समाज द्वारा पटेल का साफा बांध कर स्वागत किया गया । खाती मोहल्ला में पटेल जनसंपर्क करते हुए वार्ड पार्षद सावित्री सुदामा चौधरी के यहां पहुंचे तो पार्षद ने उन्हें श्रीफल भेंट कर आरती उतारी और विजयश्री का आशीर्वाद दिया । पटेल जनसंपर्क के दौरान 56 दुकान के पास स्थित एच कॉलोनी पहुंचे तो वहां के मतदाताओं ने उनका स्वागत किया एवं उनसे मांग की गई की में रोड पर वाल्मिकी द्वार बनाया जाए । इस मांग को श्री पटेल ने जीत के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया ।