मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन मे एसपी ने कहा- रक्षा समिति के सदस्य पुलिस का अहम अंग है

-एसपी ने सदस्यों को दिए आईडी कार्ड और टी-शर्ट, त्योहारों पर सुरक्षा के निर्देश

सेंधवा। ग्रामीण थाना परिसर में शुक्रवार शाम 4 बजे ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्राम रक्षा समिति की सक्रियता बढ़ाने एवं नवीन सदस्यों को जोड़ने के उद्देश्य से एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। इसमें चौकी चाचरिया और बिजासन चौकी क्षेत्र की ग्राम रक्षा समिति के 129 से अधिक सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि रक्षा समिति के सदस्य पुलिस का अहम अंग है, जो निस्वार्थ भाव से सहयोग करते हैं। सम्मेलन में आगामी त्योहारों भोंगर्या हाट, मेलादे, होली और रंग पंचमी को लेकर चर्चा की गई।

शांतिपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार-
एसपी ने सदस्यों को साइबर फ्रॉड से बचाव, सृजन अभियान और महिला-बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने की भी अपील की। महाशिवरात्रि, भगोरिया, होलिका दहन, रंग पंचमी और ईद-उल-फितर के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में एसडीओपी अजय वाघमारे, ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पुरी, शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
6b2beabd 8e74 427c aaf6 b39afbbeaadd

129 ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को किया गया सक्रिय
चौकी चाचरिया, चौकी बिजासन एवं थाना सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र के कुल 129 ग्राम रक्षा समिति के सक्रिय सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा आईडी कार्ड, टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एसपी ने सभी सदस्यों से पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का आग्रह किया, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे एवं जिले में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों को आगामी त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सतर्कता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
ebee007e c551 435b bdd3 7350b8242e58

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button