इंदौर, । लायंस इंटरनेशनल का प्रतिष्ठापूर्ण ‘ अर्जुन ऑफ लायनिज्म ’ अवार्ड दिल्ली में लायन संतसिंह सर्विस ट्रस्ट की ओर से इंदौर के पीएमजेएफ लायन कुलभूषण मित्तल को प्रदान किया गया। दिल्ली के छतरपुर स्थित पांच सितारा होटल में आयोजित एक समारोह में लायंस इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट ए.पी.सिंह, डायरेक्टर जितेन्द्र चौहान एवं ट्रस्टी टी.पी. सिंह खिल्लन ने प्रदान किया। इस अलंकरण समारोह में देश-विदेश के अनेक लायंस पदाधिकारी मौजूद थे। देश में लायनवाद को बढ़ावा देने में कुलभूषण मित्तल कुक्की के योगदान को देखते हुए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें प्रदान किया गया। लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. यश शर्मा सहित अन्य लायंस साथियों ने कुक्की को मिले इस अलंकरण को गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए लायंस इंटरनेशनल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Check Also
Close
-
गजासीन शनिधाम में 15वां स्थापना महोत्सव*1 week ago




