खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

धार। उमराह पर जाने वाले यात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत किया

संजय देपाले बाग। ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मोके पर पैगम्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब सअव के रोजे मुबारक मक्क शरीफ एवं मदीना शरीफ में उमराह करने जाने वाले यात्रियों का परिजन सहित शुभचिंतकों एवं नेता पत्रकारों ने पुष्पहारों से स्वागत किया। नगर के अल्पसंख्यक प्रदेश महामंत्री जाफर खान मेंव नत्थू टेलर सहाब इकबाल भाई, का जोरदार स्वागत करते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षा एवं उप सरपंच रोहित झंवर मुस्लिम शहर सदर एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष सलाम खान पठान एनएसयूआइ के ब्लाक अध्यक्ष सुरज मंत्री, यूवा नेता साबिर खान फिरोज मेव इकबाल भाई सोसायटी, आदि ने जाफर खान मेंव के निवास पहुंचकर जोरदार इस्तकबाल किया एवं मदीने वाले को हमारा भी सलाम कहना साथ ही खुशहाली सुख समृध्दि व वतन में अमन चैन की दुआ करने को कहा गया । इस दोरा इस मुबारक स्थान पर जाने वालों को मुबारकबाद देते हुए कहा की बहुत ही पवित्र स्थान हे मक्का मदीना जहां जाने वाले भी अपने गुनाह से पाक साफ हो जाते हे । ओर सभी की तमन्ना रहती हे इस उचे मकाम पर जाने जाफर भाई का जाना वहां सार्थक हो ओर तमाम ज्यारत वहां की इनकी उपर वाले को काबुल हौ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button