इंदौर

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने सस्ते दामो पर खरीदकर महंगे दामो पर बेचकर जल्द रुपये कमाने कि फिराक में थे

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से करीब 1.708 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ “गाँजा” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 50 हज़ार रुपए), एक ऐक्सेस मोटरसाइकिल जप्त

आरोपीगण ने पूछताछ में सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला।

आरोपी ने सस्ते दामो पर खरीदकर महंगे दामो पर बेचकर जल्द रुपये कमाने कि फिराक में थे ।

अपराध क्रमांक- 139/2025 धारा- 8/20,घटना स्थल-लोखंडे पुलिया के पास इंदौर।  आरोपी का नाम :(1). नाम – संदीप चौहान उम्र 20 साल निवासी हातोद,7 वी तक पढ़ाई की है ।काम- आइसर गाड़ी पर हेल्परी का काम करता है ।(2)नाम -शुभम यादव उम्र 23वर्ष निवासी गांधीनगर नया बसेरा इंदौर।  काम -मजदूरी करता है 5 वी तक पढ़ाई की है ।जब्त माल का विवरण : -1.708 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ “गाँजा” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 50 हज़ार रुपए), एक ऐक्सेस मोटरसाइकिल जप्त*घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है

क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते लोखंडे पुलिया के पास इंदौर के पास में 02 व्यक्ति संदिग्ध दिखे जो शासकीय वाहन को देख घबराने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम *(1). संदीप चौहान उम्र 20 साल निवासी हातोद**(2)नाम -शुभम यादव उम्र 23वर्ष निवासी गांधीनगर इंदौर** का होना बताया।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया जल्द रुपये कमाने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 1.708 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ “गाँजा” एवं 01 ऐक्सेस मोटरसाइकिल जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 139/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

इसी तारतम्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जारी निर्देश पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री में गिरफ्तार आरोपियों की निगरानी करना एवं वर्तमान में उनकी गुजर बसर के साधनों का पता करना हेतु निर्देश जारी किए गए थे इसके पालन में 70 किलो एमडी ड्रग्स के प्रकरण में आरोपी अकरम उर्फ लाला पठान उम्र 40 वर्ष निवासी तंजीम नगर खजराना को थाने लाकर डोजियर भरकर वर्तमान में कमाई के साधन एवं आरोपी के संबंधित जानकारी ली गई जिस पर तकनीकी रूप से विश्लेषण कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।*

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!