इंदौरमध्यप्रदेशस्वास्थ्य-चिकित्सा

आयुष्मान भारत योजना के 5 साल पूरे, इंदौर में 365 करोड़ रु से ज़्यादा की राशि योजनातर्गत स्वीकृत

इंदौर। आयुष्मान भारत योजना में भारत में हेल्थ केयर की तस्वीर बदल कर रख दी है। अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए गरीबों को 5 लाख रुपए तक की सहायता सरकार की ओर से मिलती है। इंदौर में करीब साढे 13 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं और सवा दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है। इंदौर में अब तक 365 करोड़ रु से अधिक की रन राशि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई है।

मोदी सरकार की इस योजना के 5 साल पूर्ण होने पर सांसद शंकर लालवानी ने अस्पताल का दौरा किया और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की।

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस योजना के कारण गरीबों को इलाज के लिए सरकार की तरफ से सहायता मिलती है और उन्हें साहूकारों से ब्याज पर रकम नहीं लेनी पड़ती। इंदौर में भी लाखों लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है।अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक के उम्र वाले बुजुर्गों के लिए इलाज सुगम हो गया है। 70 वर्ष से अधिक के किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!