विविध

रात्रि में खण्डवा रोड पर चाकू अड़ाकर मोबाइल लूटने वाले 05 बदमाश, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।

इंदौर – पुलिस थाना तेजाजी नगर पर फरियादी आयुष विश्वकर्मा पिता रमेश विश्कर्मा उम्र 17 वर्ष नि.321 रामजीवाटिका फेस 2 मिर्जापुर इंदौर ने अपने दोस्त अथर्व चौहान के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 07.04.2023 को वह अपने दोस्त अथर्व चौहान के साथ स्कूटी से खण्डवा नाका से खण्डवा रोड होते हुये अपने घर जा रहा था रात्रि करीब 9.00 बजे जब वह चैतन्य स्कूल के सामने मछलीफार्म के पास पहुंचा तो एक मोटरसाइकल पर पाँच लोग सवार होकर उसके पीछे आये और उन्हे रोका मोटरसाइकल चलाने वाले के अलावा चार लोगो के हाथों मे चाकू थे व मोटरसाइकल चला रहे व्यक्ति ने बोला कि इन दोनो के मोबाइल फोन छीन लो फिर उनमे से एक ने फरियादी को थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल छीन लिया तथा उसके दोस्त अथर्व को डरा धमकाकर तलाशी ली परन्तु उसके पास मोबाइल नही मिला । उसके बाद फरियादी के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये तो ये सभी लोग भाग गये । फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 08.04.2023 को अज्ञात बदमाशों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर पर अपराध क्रमांक धारा 395,398 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त घटनाक्रम के दिन ही दिनांक 07-08.04.2023 की दरमियानी रात दौराने गश्त आरक्षकों को पाँच संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकल के साथ रालामण्डल फाटे के पास मिले थे , जिनकी तस्दीक हेतु उक्त व्यक्तियों को थाना पर लाया गया था । उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके नाम पते पूछते अपने नाम 1. रोहित राठौर निवासी असरावद खुर्द इंदौर 2.बबलू चौहान नि. खजराना इंदौर 3.सन्नू उर्फ सनद मण्डलोई निवासी असरावद खुर्द इंदौर 4.रोहित बालू निवासी खजराना इंदौर 5.रोहित उर्फ लल्ली राजौरिया निवासी असरावद खुर्द इंदौर बताये । अपराध पंजीबध्द होने उपरान्त उक्त संदेहियान की फरियादी व उसके दोस्त से पहचान कराई गई, तो उनके द्वारा संदेहीयान को पहचाना गया । बाद संदेहियान से विस्तृत पूछताछ की गई ,जिन्होने उपरोक्त अपराध कारित करना बताया । पश्चात अपराध में उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनकी निशादेही पर एक मोबाईल फोन , घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल व चार चाकू बरामद किये गये । आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है जिसमें आरोपियों से अन्य चोरी व लूट की घटनाओं के सम्बंध मे पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी.कानवा, सी गजानन्द एक्कल,आर गोविन्दा ,आर नेपाल तिवारी,आर.अंकित भदौरिया,आर.3527 नारायण, आर. अरविन्द की सराहनीय भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button