MP; मूंग फसल पर सियासत गरमाई: कमलनाथ ने सरकार पर लगाया किसानों से धोखा करने का आरोप

भोपाल। मध्य प्रदेश में मूंग फसल को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य की भाजपा सरकार पर मूंग उत्पादक किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को मूंग की खेती के लिए प्रोत्साहित तो किया, लेकिन अब जब फसल मंडियों में पहुंच चुकी है, तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी से पीछे हट रही है।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सरकार की यह नीति किसानों को भारी नुकसान की ओर धकेल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बड़े पैमाने पर मूंग की खेती को बढ़ावा दिया, लेकिन अब खरीदारी न होने से किसान औने-पौने दामों पर फसल बेचने को मजबूर हैं।
किसानों के पसीने की कीमत मिले: कमलनाथ की मांग
कमलनाथ ने सरकार से तत्काल मूंग खरीदी की घोषणा करने और ठोस व्यवस्था लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके पसीने की असली कीमत मिलनी चाहिए, न कि खुले बाजार की अनिश्चितताओं और घाटे का सामना करना चाहिए।



